1818 में ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के दौरान
जारी किए गए " ॐ " प्रतीक के साथ सिक्का ।।
दो आना का सिक्का जिसमे ॐ प्रतीक का इस्तेमाल हुआ है।
1818 के ये सिक्के इसमें दीपक जलता हुआ भी आप देख सकते है ।
क्रूर शासक अंग्रेज भी कभी भारतीय प्रतिको को हटा नही सके ।।
भारतीय संस्कृति का सम्मान करना पड़ा नरसंहार करने वाले अंग्रेजो को अपने शासन को चलाने के लिए ।
भारतीय समाज की एकजुटता का नतीजा ही है की अंग्रेजो ने कभी भारतीय समाज पर अपनी दूषित संस्कृति को भारत पर नही थोप सके ।
भारतीय समाज की एकजुटता से डरकर अंग्रेजो ने भारतीयों को कई जातियों और उप जातियों में बाटने का काम किया। जिससे इनकी एकजुटता को तोड़ा जा सके।।
इस सब पर अंग्रेजो ने कई सालो तक काम किया और फूट डालो राज करो की नीति यही से आई ।।
" ॐ " प्रतीक के साथ सिक्का 1818
आज के समय में देखा जाए तो अंग्रेजो ने भारत से 3500 लाख करोड़ रूपए लूट कर इंग्लैंड लेकर गए ।
जिससे देश में गरीबी और भुखमरी का हाल हो गया लोग गरीब हुए और लोगो के जीवन स्तर खराब होता गया ।।
आज भारत की गरीबी और सभी समस्याओं की जड़ में अंग्रेज शासक थे जो क्रूरता से लोगो का दमन किया ।
आज मानवाधिकार पर ज्ञान देने वाले देश ही सबसे बड़े उल्लंघन उन्ही देशों ने किया और अपनी गलतियों को दूसरो पर थोपते रहे ।
।। राम राम ।।
Comments
Post a Comment