गृह मंत्रालय की रिपोर्ट
1990 में इस्लामिक आतंकवाद के कारण 64,827 कश्मीरी हिंदुओ को घाटी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।
आज भी उनकी स्थिति अच्छी नहीं है ।
उनको आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ता है ।
1990 में हुए नरशंहार के बाद उनको कश्मीर छोड़ना पड़ा।
64827 हजार हिंदुओ को सिर्फ गंदी सोच रखने वालो के कारण कश्मीर छोड़ना पड़ा ।
जिन लोगो ने इन्हे भगाया उनको अब सोचना चाहिए कि उनको ये सब करके क्या मिला , क्या उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हुई या उनको कोई फायदा हुआ सिवाए नुकसान के ।
इस्लामिक कट्टरता का विरोध और उसको पनपने से रोकने के लिए वहा के लोगो को खुद आगे आकर रोकना चाहिए ।
अपने और अपने पीढ़ियों के अच्छे भविष्य के लिए ।।
आज आतंकवाद का जड़ क्यों बना कश्मीर ये भी सोचना होगा नही तो आपकी पीढ़ियां नष्ट हो जाएंगी इन दूषित सोच से ।
।। राम राम ।।
Comments
Post a Comment