स्वास्तिक आकार के 108 मंदिरों का होगा निर्माण ।
सभी मंदिर स्वास्तिक के आकार के होंगे।
शिव धाम 108 शिव मंदिरों का समूह होगा।
धाम का नक्शा भी तैयार हो चुका है।
मंदिर निर्माण में मकराना के सफेद पत्थरों का उपयोग होगा।
मंदिर बनाने में बालू और सीमेंट का उपयोग नहीं होगा
पारंपरिक चीजों तथा धातुओं का उपयोग होगा ।
श्री शिवालय सेवा संस्थान की ओर से यहां मंदिरों का निर्माण कराया जा रहा है।
तीन एकड़ क्षेत्र में बनने वाला यह मंदिर कुछ खास है।
भोले बाबा के मुख्य मंदिर के गुंबद की ऊंचाई 79 फीट होगी।
107 शिव मंदिर 12 से 15 फीट ऊंचे होंगे। सबकी बनावट समान होगी
राधा-कृष्ण और मां दुर्गा का भव्य मंदिर भी बनाया जाएगा
इन मंदिरों के गुंबद की ऊंचाई 52 फीट होगी।
शिव धाम के मुख्य द्वार पर प्रथम पूज्य भगवान गणेश और रामभक्त हनुमान जी के मंदिर बनाए जाएंगे।
शिवधाम का निर्माण दो से ढाई साल में पूरा कर लिया जाएगा।
निर्माण में 10 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
Comments
Post a Comment