।। श्री हरि: ।।
• गंगा सप्तमी, गंगा मैया की पूजा करने का एक बहुत ही शुभ और महत्वपूर्ण दिन है, जिसे हम सभी गंगा जयंती भी कहते हैं।
• हिंदू धर्म में मां गंगा का काफी धार्मिक महत्व है।
• धार्मिक कथाओं के अनुसार गंगा सप्तमी के दिन देवी गंगा का पुनर्जन्म हुआ था।
गंगा सप्तमी कब मनाई जाती है?
• गंगा सप्तमी या गंगा जयंती वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाई जाती है।
• आप गंगा जयंती भी बोल सकते है ।
• इस वर्ष गंगा सप्तमी 08 मई 2022 को मनाई जाएगी।
गंगा सप्तमी का महत्व
• गंगा सप्तमी मां गंगा की पूजा और स्तुति करने के लिए एक पवित्र और सर्वोत्तम दिन है।
• गंगा सप्तमी के दिन गंगा स्नान का भी बड़ा धार्मिक महत्व है।
• माता गंगा में इस संसार के सभी प्राणियों के पाप नाश करती हैं।
• गंगा जी में स्नान करे नही तो गंगा जी के जल को लेकर स्नान के जल में डालकर स्नान करे ।
• आज के दिन गंगा स्नान अवस्था करना चाहिए ।
• आज के दिन की विशेष मान्यता है इसलिए गंगा स्नान करना चाहिए ।
।। राम राम ।।
Comments
Post a Comment